Swaraj TV 24
देशबिहार

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक

 लॉकडाउन के दौरान का मेंटेंनेंस फी लेने से छात्र थे नाराज
– गुस्साए छात्रों ने कल शाम में मेन गेट किया बंद

मोतिहारी- राजन द्विवेदी| एक बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है। जहां इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को बंधक बना लिया । साथ ही कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। छात्र लॉकडाउन के दौरान का मेंटेंनेंस फी लेने से नाराज थे। इस संबंध में छात्रों ने बताया कि कालेज के प्राचार्य हमलोगों से मेंटेनेंस फी मांग रहे हैं। जबकि लॉकडाउन अवधि में कोई भी मेंटेनेंस नहीं किया गया है। छात्रों ने कॉलेज गेट पर विरोध प्रदर्शन किया व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्र-छात्राओं के आंदोलन की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व समझाने की कोशिश की। देर शाम 7:00 बजे तक छात्र-छात्राएं मेन गेट बंद कर धरना पर बैठे हुए थे। प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्रों का फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन था। इस दौरान कुछ छात्र-छात्राओं ने छात्रावास के मेंटेनेंस फीस देने से मना कर दिया।

इस पर उन्हें अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 की मेंटेनेंस फीस पर बाद में विचार करने तथा जनवरी 2021 से अगस्त 2021 तक की मेंटेनेंस फीस तत्काल जमा कर परीक्षा फॉर्म भरने का आदेश दे दिया गया। बावजूद कुछ बच्चे विरोध में धरना पर बैठ गए । जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गयी । अगर नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आंदोलन कर रहे छात्रों ने मेन गेट बंद कर दिया जिसके कारण उनके साथ कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी भी कॉलेज में घिरे गए। प्रशासन के अधिकारी के काफी मान मनौवल के बाद छात्र शांत हुए।

Related posts

यात्री शेड में समाजसेवी का शव मिलने से फैली सनसनी

swarajtv24

शिवहर :: बागमती नदी में आई बाढ़, स्टेट हाईवे पर फैला बाढ़ का पानी

swarajtv24

Hacked By Yetixx

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी