Swaraj TV 24
बिहार

एनएसएस, एनसीसी व स्काउट एवं गाइड नेहरू युवा केंद्र के कार्यों में करें सहयोग : डीएम

चंपारण की खबर ::
– समीक्षा बैठक में नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण की वार्षिक कार्य योजना सत्र 2021-22 पर हुई चर्चा

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज नेहरू युवा केन्द्र, पूर्वी चंपारण, जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक राधाकृष्ण भवन में की।
बैठक में नेहरू युवा केंद्र ,पूर्वी चंपारण की वार्षिक कार्य योजना सत्र 2021-22 के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभरतार ने वार्षिक कार्य योजना के तहत होने वाले सभी कार्यक्रम की जानकारी सभी सदस्यों से साझा की। इस दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों में एनएसएस, एनसीसी ,भारत स्काउट गाइड एवं जिला के अन्य विभागों को नेहरू युवा केंद्र ,पूर्वी चंपारण के कार्यों में सहयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, नोडल पदाधिकारी एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रमुख,प्राचार्य एम एस कॉलेज मोतिहारी, एवं नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण कार्यालय की लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक रानू कुमारी , एमटीएस रविंदर, सरदार वल्लभभाई पटेल युवा क्लब सचिव राघव कुमार ,एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि रंजन कुमार ,रिंकू कुमारी, अनुराधा कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts

चकिया में मैट्रिक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

swarajtv24

मुजफ्फरपुर :: सेना बहाली की लिखित परीक्षा नहीं लेने पर बवाल,छात्रों ने किया  सड़क जाम,तोड़फोड़ व आगजनी

swarajtv24

स्कन्दमाता देती है संतान सुख :- आचार्य अभिषेक कुमार दूबे

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी