मोतिहारी की खबर ::
मोतिहारी/प्रतिनिधि। जिले की डुमरियाघाट पुलिस ने नेशनल हाइवे-27 पर शुक्रवार सुबह सरोतर के समीप से बोलेरो समेत भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वही मौके से दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े कारोबारियों में पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के ढेकहा बेलापार निवासी मिराज अंसारी, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सुजीत कुमार एवं अखिलेश कुमार शामिल है।
पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के अंदर से एक सौ अस्सी एमएल का 8 पीएम का फ्रूटी शराब एक सौ पचहत्तर पीस, ऑफिसर चॉइस एक सौ अस्सी एमएल का एक सौ बयालीस पीस, बियर पांच सौ एमएल का छतीस पीस बरामद किया है। इस कारवाई में थानाध्यक्ष के साथ सअनी अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे। तीनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।