Swaraj TV 24
बिहार

डुमरियाघाट में बोलेरो से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मोतिहारी की खबर :: 

मोतिहारी/प्रतिनिधि। जिले की डुमरियाघाट पुलिस ने नेशनल हाइवे-27 पर शुक्रवार सुबह सरोतर के समीप से बोलेरो समेत भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वही मौके से दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े कारोबारियों में पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के ढेकहा बेलापार निवासी मिराज अंसारी, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सुजीत कुमार एवं अखिलेश कुमार शामिल है।

पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के अंदर से एक सौ अस्सी एमएल का 8 पीएम का फ्रूटी शराब एक सौ पचहत्तर पीस, ऑफिसर चॉइस एक सौ अस्सी एमएल का एक सौ बयालीस पीस, बियर पांच सौ एमएल का छतीस पीस बरामद किया है। इस कारवाई में थानाध्यक्ष के साथ सअनी अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे। तीनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts

पूर्वी चम्पारण के सत्यम वत्स को मिला राज्य स्तर पर बापू शिक्षा सम्मान

swarajtv24

शिवहर में प्रथम चरण मतदान के दौरान डुमरी कटसरी प्रखंड में 62,681 मतदाताओं अपने मत का प्रयोग करेंगे

swarajtv24

शिवहर :: बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली से भूना

swarajtv24

Leave a Comment