मोतिहारी में अनजान बीमारी से एक परिवार दहशत में है।तीन दिन के अंदर इस परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। लेकिम स्वास्थ्य विभाग अभी भी अंजान बना हुआ है।
लगातार हो रही मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज मोतिहारी पकड़ीदयाल सड़क को जाम कर दिया। जाम स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने जब इसकी सूचना जिलाधिकारी ने दी तो उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश दिया, जिसके बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची है।
मोतिहारी शहर से सटे मुफस्सिल थाना का सिरसा गांव में तीन दिनों के अंदर एक ही परिवार के एक-एक कर पांच लोगों की मौत एक अबूझ पहेली बन गई है। मौत का कारण क्या है इसका अबतक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। इसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। परशुराम प्रसाद कुशवाहा के घर में पिछले तीन दिनों के अंदर अलग-अलग समय पर पांच लोगों की मौत हो गई। कल रात भी इस परिवार के दो बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वे आक्रोशित हो गए और आज सुबह मोतिहारी-पकड़ीदयाल मार्ग को जाम कर आवागमन ठप कर दिया।
सूचना पर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने फौरन इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। तब डीएम ने परशुराम प्रसाद कुशवाहा के घर में लगातार हो रही मौत के कारणों की पड़ताल के लिए सिविल सर्जन को फिल्म मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया। घटना को लेकर गांव में अलग-अलग तरह के चर्चा की जा रही है। कोई इसे दैविक प्रकोप तो कोई इसे संक्रामक बीमारी बता रहा है।