घीवाढार पंचायत के वार्ड नंबर 9 की है घटना
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के वार्ड नंबर 9 में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृत किशोर वार्ड नं. 9 के दरबी मांझी का 30 वर्षीय पुत्र लालू मांझी बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर शनिवार को लगभग 10 बजे गांव के बगल में स्थित मखुआ नदी में हघोंघा चुनने के लिए गया था। इसी दौरान पानी के गड्ढे में पैर पड़ने से उसका नदी के पानी में पैर फिसल गया। जिससे वह डूब कर गहरे पानी में चला गया तथा उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर जब ग्रामीण मखुआ नदी की तरफ घूमने गए, तो उन्होंने नदी के पानी में युवक का शव नदी में तैरते हुए देखा। इसके बाद इस घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई तथा देखते ही देखते घटनास्थल पर परिजनों सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते हीं हरसिद्धि थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की पुष्टि सरपंच वीरेन्द्र कुमार ने की है।
घटना के बाद गांव में मचा कोहरामः
घटना की जानकारी गांव में मिलते हीं गांव में कोहराम मच गया है। वहीं युवक के माता-पिता का बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृत युवक की अभी शादी नहीं हुई थी।