मोतिहारी / प्रतिनिधि।
शिक्षक दिवस के अवसर पर 06 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय मोतिहारी के उप मंडल प्रमुख वीरेंद्र चौधरी और वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार ने मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पीएनबी के प्रबंधक विकास कुमार, शानू रौनक, शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, प्रो.एकबाल हुसैन, प्रो. एमएन हक तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक एक महत्वपूर्ण बैंकिंग संस्थान है और इस अवसर पर मैं बैंक के चतुर्दिक विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।