Swaraj TV 24
Other

सुगौली एवं बंजरिया में डूबने से दो बच्चों की मौत

चंपारण की खबर ::


भटहां गांव के धनौती नदी में डूबने की पहली घटना तो दूसरी घटना सिसवा शाहबाज टोला स्थित नहर की
– डूबने से बच्चों की हो रही मौतों के मामले में प्रशासन, जनप्रतिनिधि बेफिक्र, अभिभावक भी बेपरवाह
मोतिहारी /राजन द्विवेदी।

जिले में लगातार डूबने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। जिसमें अधिकांश घटनाएं शौच और स्नान से हो रही है तो कुछ जीवन यापन के लिए घोंघा चुनने या स्नान करने या फिसलने से हो रही है। लेकिन, इन हो रही घटनाओं में कमी लाने में ना प्रशासन और जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम नहीं उठा रहें हैं। वहीं बच्चों के अभिभावक भी इस तरह की घटनाओं और बच्चों को सुरक्षित रखने में बेपरवाह दिख रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर जिले के सुगौली एवं बंजरिया प्रखंड क्षेत्र में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां पंचायत के टिकुलिया में सोमवार को धनौती नदी में डूबने से एक 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इसकी जानकारी भटहां के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शम्भू साह ने दी।

जानकारी के अनुसार मनोज प्रसाद का पुत्र रौशन कुमार(7) पड़ोस के अन्य दो लड़कों के साथ धनौती नदी के किनारे सुबह में शौच के लिए गया था। जहां शौच के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी मे चला गया। रौशन को डूबते देख दोनों लड़के गांव की तरफ चिल्लाते दौड़े और लोगों को बताया। गांव के लोगों ने नदी से बच्चे को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बच्चे के डूबने से हुई मौत की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को मोतिहारी ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया। साथ हीं अगली पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। बच्चे की मौत पर परिजनों में चीख पुकार मची है। वहीं दूसरी घटना बंजरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित सिसवा शाहबाज टोला स्थित नहर में दोपहर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कटहां गांव निवासी जलालुद्दीन के पांच वर्षीय पुत्री नाजदा खातुन की डूबने से मौत हो गई। वह अपने ममहर में आई थी। आज जब नहर के किनारे शौच करने गई थी तो पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गई। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Related posts

मोतिहारी::अपराध मुक्त बापूधाम मोतिहारी के सपने को साकार में करें सहयोग :- एसपी

swarajtv24

मोतिहारी के वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता राजेश नारायण सिन्हा का इलाज के दौरान पटना में निधन  

swarajtv24

बहनों ने कूटा गोधन, फिर जीभ पर चुभोया रेेंगनी का कांटा

swarajtv24

Leave a Comment