Swaraj TV 24
Other

अभिलेखागार कार्यालय होगा सीसीटीवी कैमरे की जद में : डीएम

चंपारण की खबर ::


दलालों पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश, कर्मियों को दी कार्यशैली में सुधार को लेकर चेतावनी
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला राजस्व शाखा, मोतिहारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में अभिलेखागार, जिला राजस्व कार्यालय, जिला राजस्व लेखन सामग्री एवं प्रपत्र- सह- पेशकार शाखा, गोपनीय प्रशाखा, राजस्व भूमि उप समाहर्ता, कार्यालय का उन्होंने जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अभिलेखागार निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि कार्यालय का शिकायत प्राप्त हुआ है। लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जरूरतमंदों को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें। नकल देने का डिलीवरी डेट एवं टाइम सुनिश्चित की जाए। ताकि कार्य का निष्पादन ससमय हो सके। अभिलेखागार कार्यालय सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मीगण अपने कार्यशैली में सुधार लाएं। कार्यालय के आसपास दलालों पर सख्त नजर रखें एवं उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


अभिलेख को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला राजस्व कार्यालय निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राजस्व प्रभारी को हर माह कार्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिए। उपस्थिति पंजी, लॉग बुक, पंजी संधारण आदि का उन्होंने जायजा लिए। सभी कर्मचारियों से लंबित पत्रों के बारे में जानकारी हासिल की एवं उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि राजस्व शाखा के लंबित मामले की समीक्षा सभी भूमि उप समाहर्ता सुनिश्चित करेंगे। जिसके बाद संबंधित पीजीआरओ को भेजना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, ओएसडी आदि मौजूद थे।

Related posts

छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन कल से

swarajtv24

गृह रक्षा वाहिनी के लंबित स्वच्छ नामांकन कराएं : डीएम

swarajtv24

सभी रैयतों का बकाया मुआवजा राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करें : डीएम

swarajtv24

Leave a Comment