राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत एक दिन के दौरे पर गुरुवार को पटना आ रहे हैं. मोहन भागवत आज पटना पहुंचेंगे और शहर के राजेंद्र नगर स्थित विजय निकेतन में संघ के कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में शिरकत करेंगे. कार्यकर्ताओं में सर संघचालक मोहन भागवत के इस आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है. बैठक के बाद मोहन भागवत कुछ देर विश्राम करेंगे. नौ सितंबर की रात को ही संघ प्रमुख झारखंड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. आरएसएस प्रमुख बिहार में केवल एक दिन रुकेंगे. वहीं, झारखंड में उनके तीन दिन के प्रवास का कार्यक्रम है. मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पटना के जिस इलाके में उनका दौरा है उस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को काफी चौकस कर दिया गया है. संघ प्रमुख के बिहार दौरे के राजनीतिक निहितार्थ भी लगाए जा रहे हैं