Swaraj TV 24
बिहार

बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आज पटना आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत एक दिन के दौरे पर गुरुवार को पटना आ रहे हैं. मोहन भागवत आज पटना पहुंचेंगे और शहर के राजेंद्र नगर स्थित विजय निकेतन में संघ के कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में शिरकत करेंगे. कार्यकर्ताओं में सर संघचालक मोहन भागवत के इस आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है. बैठक के बाद मोहन भागवत कुछ देर विश्राम करेंगे. नौ सितंबर की रात को ही संघ प्रमुख झारखंड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. आरएसएस प्रमुख बिहार में केवल एक दिन रुकेंगे. वहीं, झारखंड में उनके तीन दिन के प्रवास का कार्यक्रम है. मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पटना के जिस इलाके में उनका दौरा है उस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को काफी चौकस कर दिया गया है. संघ प्रमुख के बिहार दौरे के राजनीतिक निहितार्थ भी लगाए जा रहे हैं

Related posts

शिवहर में प्रथम चरण मतदान के दौरान डुमरी कटसरी प्रखंड में 62,681 मतदाताओं अपने मत का प्रयोग करेंगे

swarajtv24

शिवहर :: जिले में 977 नीलाम पत्र वादों में से अबतक 22 वादों का हुआ निष्पादन

swarajtv24

मोतिहारी में बदमाशों ने घर में घुसकर की स्वर्ण व्यवसायी की हत्या

swarajtv24

Leave a Comment