Swaraj TV 24
बिहारशिवहर

शिवहर में मुखिया उम्मीदवार के पुत्र की गोली मारकर हत्या

मृतक के शव के पास से एक देसी कट्टा एवं मोबाइल मिला

शिवहर / नवीन पांडेय ।

तरियानी थाना क्षेत्र के विशंभर पुर पंचायत के निवर्तमान उप मुखिया मदन प्रसाद एवं मुखिया प्रत्याशी इंदु देवी के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते हैं तरियानी थाना घटनास्थल पर पहुंच गई है सब को अपने कब्जे में ले ली है। विशंभर पुर पंचायत के सुल्तानपुर घाट नदी के पास धान के खेत में एक युवक का शव लहूलुहान पड़ा हुआ है।स्थानीय लोगों ने बताया है कि मृतक के पास एक देसी कट्टा तथा एक मोबाइल फोन भी गिरा पड़ा है। लोगों ने आशंका जताई है कि किसी ने उसको गोली मारकर हत्या कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने अपने कब्जे में सो लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में तरियानी थाना अध्यक्ष से मोबाइल पर पूछे जाने पर कुछ बताने पर परहेज कर रहे हैं।

Related posts

शिवहर :: सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज परेशान

swarajtv24

शिवहर के आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों का प्रभार सीतामढ़ी के अधिकारी के जिम्मे

swarajtv24

मोतिहारी :: नेपाल के तराई इलाकों में हो रही भारी बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ा, नदी के हो रहे कटाव से लोगों में दहशत

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी