– तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी ने दिया घटना को अंजाम
– बदमाशों ने की छह राउंड फायरिंग, कैश वैन का गार्ड गंभीर रूप से जख्मी
मधुबनी/प्रतिनिधि। मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शहर के व्यस्ततम बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कैश वैन को अपराधियों ने निशाना बनाया और करीब 40 लाख रुपये लूट ली। बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कैश वैन को लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने करीब छह राउंड फायरिंग की है। अपराधियों की गोली से कैश वैन का गार्ड गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। अपराधियों ने घटना को दिन के करीब एक बजकर सात मिनट पर अंजाम दिया है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।