Swaraj TV 24
बिहार

मधुबनी में दिनदहाड़े कैश वैन से करीब 40 लाख की लूट

तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी ने दिया घटना को अंजाम
– बदमाशों ने की छह राउंड फायरिंग, कैश वैन का गार्ड गंभीर रूप से जख्मी

मधुबनी/प्रतिनिधि। मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शहर के व्यस्ततम बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कैश वैन को अपराधियों ने निशाना बनाया और करीब 40 लाख रुपये लूट ली। बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कैश वैन को लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने करीब छह राउंड फायरिंग की है। अपराधियों की गोली से कैश वैन का गार्ड गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। अपराधियों ने घटना को दिन के करीब एक बजकर सात मिनट पर अंजाम दिया है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।

Related posts

आपके बिजली बिल में है गड़बड़ी, तो वाट्सएप पर पाए समाधान

swarajtv24

तीन नाबालिक को 1 देसी कट्टा व 2 चाकू के साथ किया गिरफ्तार

swarajtv24

शिवहर प्रखंड कृषि कार्यालय में निशुल्क बीज का किया जा रहा है वितरण

swarajtv24

Leave a Comment