Swaraj TV 24
Other

दीपावली के पहले सभी छठ घाटों की कर दें सफाई : मंत्री

चंपारण की खबर ::

कहा अतिक्रमण के शिकार नाले की करें सफाई और कराएं अतिक्रमण मुक्त
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
छठ पर्व को लेकर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राजा बाजार, रघुनाथपुर, चांदमारी, एमएस कॉलेज, अटल उद्यान, गायत्री नगर, श्रीकृष्ण नगर, बेलबनवा, चीनी मिल बरियारपुर, रोइंग क्लब, छतौनी कॉलोनी, हनुमानगढ़ी, वृक्षे स्थान, ज्ञान बाबू चौक पोखरा, मलंग घाट, दद्दन घाट, बसवरिया सहित विभिन्न घाटों की साफ सफाई की समीक्षा की। भ्रमण के दौरान मंत्री श्री कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी यादव, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचलाधिकारी, सदर नगर थाना अध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री भाजपा डॉ. लाल बाबू प्रसाद, वार्ड आयुक्त मदन मोहन सिंह, गुलरेज शहजाद, सुरेश प्रसाद, भोला प्रसाद, उत्तम मिश्रा, सुमन सिंह, रोचक झा, मीना मिश्रा उपस्थित रहे। लोगों ने विभिन्न छठ घाटों की गंदगी पर मंत्री श्री कुमार के समक्ष चिंता व्यक्त की।‌ जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि दीपावली के पहले सभी छठ घाटों को साफ करा दिया जाएगा। साथ ही पूरे वर्ष इन छठ घाटों की सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। छठ घाटों पर गंदगी फैलाने वालों दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम प्रशासन इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पुराने नक्शा अनुसार नाला-सड़क का सर्वे कराया कर उसे अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है। अतिक्रमण एवं नगर में लंबित योजनाओं की एक लंबी सूची है जो पथ निर्माण विभाग द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण शहर के सभी नाले जाम पड़े हुए हैं और नगर को गंदगी से निजात नहीं मिल रही है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।

Related posts

मोतिहारी :: बंजरिया में ट्रक लूटने के फिराक में इकट्ठा हुए थे अपराधी, लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन धराए, दो फरार

swarajtv24

मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापेमारी, सभी वार्डो की ली गई तलाशी

swarajtv24

मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के पटना, मोतिहारी व खगड़िया स्थित आवास पर छापेमारी

swarajtv24

Leave a Comment