चंपारण की खबर ::
पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम : एसपी
मतदान केंद्रों का डीएम और एसपी लेते रहे जायजा
मोतिहारी / राजन द्विवेदी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात) सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पांचवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर हो रहे मतदान को लेकर आज भ्रमणशील दिखे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पकड़ीदयाल अनुमंडल के पताही प्रखंड स्थित सरैया गोपाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भकुरहिया कन्या में स्थित बूथ संख्या 19, 20, 21, 22 एवं 23 का जायजा लेने पहुंचे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। डीएम ने बूथों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत किए तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी वोटर को करें जागरूक तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रयासरत रहें। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने कहा कि सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न किए जा रहे हैं।
जिले के तीन प्रखंड पताही, पकड़ीदयाल एवं आदापुर में हो रही है शांतिपूर्ण मतदान।
जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील किया कि निर्भीक होकर मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लें। सभी मतदान केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ मतदाता की बायोमेट्रिक पहचान करते हुए मतदान किए जा रहे हैं। वही प्रखंड में संचालित नियंत्रण कक्ष से बूथों का मॉनेटरिंग कर रहे हैं। मौके पर सभी संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे ।