सीतामढ़ी/स्वराज न्यूज़। पांचवे चरण के लिए जिले के पुपरी व बाजपट्टी प्रखंड के पंचायत चुनाव में 3539 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम व बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है। बाजपट्टी में 275 तो पुपरी में 163 बूथों पर मतदान हुआ। बाजपट्पटी मेंं 54 तो पुपरी में संध्या पांच बजे तक 59 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हर किशोर राय मतदान केंद्रों पर घूम-घूमकर जायजा ले रहे थे। इस बीच पुपरी प्रखंड की आवपुर दक्षिणी पंचायत के शाहपुर गांव मतदान केंद्र संख्या-63 पर फर्जी महिला वोटर पकड़ी गई। इस पंचायत चुनाव में फर्जी वोटरों को पकड़ने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि उंक्त फर्जी महिला वोटर के खिलाफ पंचायत निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के आलोक में करवाई की जा रही है।