बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया सदर अंचल के सीओ श्यामा कांत निगरानी टीम के हत्थे चढ़ गए। उन्हें निगरानी की टीम ने ढ़ाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि तत्पश्चात प्रशासन दंडाधिकारी की उपस्थिति में उनके कार्यालय की जाँच के लिए निगरानी के हवाले किया है। गौरतलब है कि बेतिया ही नहीं जिला के अधिकांश अंचल कार्यालय में भू माफियाओं के कथित कब्ज़ा में हैं।
previous post