Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

सालों से फरार नक्सली संजय सहनी को पटना STF ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार

स्वराज न्यूज। मुजफ्फरपुर में पटना एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ टीम ने वर्षों से फरार चल रहे नक्सली संजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। साल 2016 से वह फरार चल रहा था।

दरअसल, एसटीएफ की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुजफ्फरपुर के एक गांव में संजय सहनी छिपा हुआ है। इसके बाद कुढनी थाना के केरमा डीह गांव में एसटीएफ ने धावा बोल दिया। यहां से संजय सहनी की गिरफ्तारी हुई। खुफिया विभाग की मदद से सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हुई है।

संजय सहनी से अब पूछताछ की जा रही है। साथ ही उससे जानकारियां भी जुटायी जा रही है। जिला पुलिस की विशेष टीम और रेल पुलिस की टीम संयुक्त रुप से उससे पूछताछ में जुटी है। आरोपित को फिलहाल एसटीएफ की टीम ने रेल थाना पुलिस के हवाले किया है।

मामले को लेकर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम द्वारा एक नक्सली को पकड़कर सौंपा गया है, जो रेल थाना में दर्ज एक केस का वांछित है। पूछताछ में टीम जुटी है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

Related posts

समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, घर के पास फेंका मिला शव

swarajtv24

वारंटियों की गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला,थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन जवान जख्मी

swarajtv24

शिवहर में पुलिस के सामने ही पीटकर युवक की हत्या

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी