पीपराकोठी/मोतिहारी/स्वराज न्यूज। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू व राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। जिनको लेकर एसपी नवीन चंद्र झा ने पटना से आई सुरक्षा टीम व अन्य पदाधिकारियों के साथ दो घंटे तक बैठक की। जिसमें टीम ने हेलीपैड व आगमन से संबंधित सभी बिंदुओं की जानकारी ली। आगमन के अवसर पर प्रोटोकॉल, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क की मरम्मत, हेलीपैड निर्माण, सेफहाउस, रूट प्लान, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशामक सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था पर चर्चा की गई। टीम हैलीपेड के आसपास के क्षेत्रों का भी मुआयना किया।
मौके पर एसडीओ सुमन सौरभ यादव, विश्वविद्यालय के कुल सचिव, शिक्षा प्रसार निदेशक, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता, केविके प्रमुख डॉ. अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे सहित उपस्थित थे।