Swaraj TV 24
Otherविशेष

बहनों ने कूटा गोधन, फिर जीभ पर चुभोया रेेंगनी का कांटा

बहनों ने भैया दूज पर की भाईयों के लिए लंबी उम्र की कामना

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक पर्व भैया दूज पर्व शनिवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया। भैया दूज पर बहनों ने भाईयों के लिए लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर पर बहनों ने गोधन कूटने के साथ जीभ पर रेेंगनी का कांटा भी चुभोया। फिर बहनों ने अपने भाईयों के मस्तक पर तिलक लगाया तो भाईयों ने भी उन्हें उपहार देकर हर मुश्किल घड़ी में साथ देने का वचन दिया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों को मुंह भी मीठा कराया। बहनों ने उनके हाथों की पूजा की। इस बीच चकिया प्रखण्ड के परसौनी खेम स्थित महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे
ने कहा कि कार्तिक शुक्लपक्ष द्वितीया तिथि को यम द्वितीया व भ्रातृ द्वितीया (भैया दूज) के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन यमुना ने अपने भाई यम को घर पर भोजन कराया था। इस अवसर पर यमलोक में उत्सव भी हुआ था। इस दिन बहन के घर जाकर उनके हाथ का बना हुआ भोजन करने व उन्हें यथाशक्ति दान देने से कर्मपाश में बंधे हुए नारकीय पापियों को भी यमराज छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि इस तिथि में बहन द्वारा अपने भाइयों को श्रापने की परंपरा है और पुनः बहनें अपने जिह्वा पर रेंगनी के कांटों को चुभाती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहन का श्राप भाईयों के लिए आशीर्वाद होता है। बहनें इस दिन व्रत रखकर भाई के माथे पर तिलक लगाकर भाई के दीर्घ जीवन की कामना करतीं हैं। आचार्य दुबे ने बताया कि आज के दिन बहन के घर जाकर उनके हाथ का बना हुआ भोजन करना चाहिए। इससे बल, पुष्टि, धन, यश,आयु, धर्म,अर्थ और अपरिमित सुखों की प्राप्ति होती है।

Related posts

मोतिहारी एसपी ने जमादार समेत चार पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार

swarajtv24

पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली

swarajtv24

लड़कियों के विवाह की आयु 21वर्ष करना, स्वागत योग्य : सुरैया शहाब

swarajtv24

Leave a Comment