Swaraj TV 24
जुर्म

मोतिहारी में जिला क्रिकेट एसोसियशन के चुनाव पर रोक

चंपारण की खबर ::
विवाद के कारण लोकपाल ने आदेश पारित कर चुनाव को स्थगित किया

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला क्रिकेट एसोसियशन के नई कमेटी का चुनाव अगामी 14 नवम्बर 2021 को होना था। लेकिन विवाद के कारण माननीय लोकपाल रिटायर्ड न्यायधीश राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने आदेश पारित कर चुनाव को स्थागित कर दिया। साथ ही अपने आदेश में कहा है कि 5 मार्च 2017 के पूर्व जिला कमेटी के द्वारा निबंधित क्रिकेट क्लब ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं । वही 5 मार्च 2017 के बाद निबंधित सभी क्लबो को सभी तरह के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। यहां बता दे कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर जिला क्रिकेट एसोसियशन के तदर्थ समिति सदस्य रविराज ने माननीय लोकपाल के समक्ष चुनाव स्थगित कराने के लिए पूरे साक्ष्य के साथ आवेदन दिया था। तदर्थ समिति सदस्य श्री राज के हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुमित कुमार सिंह विवाद के सारे तथ्यों को लोकपाल के समक्ष प्रस्तुत किया। इसपर तथ्यों की गहन समीक्षा की और उसे सही मानते हुए उक्त आदेश पारित किया हैं। इसकी पुष्टि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश चौधरी ने की है।

Related posts

शिवहर में पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर हुए गोलीबारी के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण

swarajtv24

जमुई में बम विस्फोट, स्कूल से लौट रहे 4 बच्चे घायल

swarajtv24

लॉकेट के एक टुकड़े ने पुलिस को पहुंचाया हत्यारे तक

swarajtv24

Leave a Comment