स्वराज न्यूज। भोजपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े नव निर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी एम्बुलेंस से आए थे और मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड के बाबूबांध पंचायत की है, मृतक बाबूबांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह थे। जिनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी।बताया जाता है कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपने एक सहयोगी के साथ बुलेट पर सवार होकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठेंगवा गांव जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। रो-रोकर परिजनों का हाल बेहाल है।