Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

पटना में दिनदहाड़े एजेंसी कर्मी से 41 लाख की लूट

स्वराज न्यूज़। पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला जिले के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंदिरापुरी रोड नंबर-10 का है। यहां छह की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने वैशाली होंडा के कर्मचारी से लाखों रूपये लूट लिए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पाटलिपुत्र थाने की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण कॉलेज के समीप पूर्व मंत्री वीणा शाही के होंडा शोरूम के कर्मचारी बिक्री के रुपये लेकर कंपनी के चार पहिया वाहन से ही इस रुपये को जमा करने बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। तभी पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर-10 के पास मौजूद अटल पथ के नजदीक पहले से घात लगाए 6 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है।पटना में दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एसपी सहित आसपास के कई थानाध्यक्ष और सेल की टीम पहुंची। जहां पीड़ित से मामले में पूछताछ की गई है। साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

Related posts

मेहसी बस स्टैंड के फल दुकान में हजारों की चोरी

swarajtv24

बाँका के मिर्जापुर में पुलिस पर हमला, डीएसपो घायल, पांच गिरफ्तार

swarajtv24

सीवान में MP पुलिस के जवान की बीवी की हत्या, पति के सामने ही शूटर ने मारी गोली

swarajtv24

Leave a Comment