चंपारण की खबर ::
मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी। आज मुंशी सिंह महाविद्यालय में दिवंगत प्राचार्य डा.उपेंद्र कुंवर की आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। बता दें कि डॉ उपेंद्र कुंवर दिनांक 01 सितंबर 2011 से दिनांक 31 दिसंबर 2015 तक मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य रहे थे।
अपने कार्यकाल में उन्होंने कॉलेज को काफी प्रतिष्ठा दिलाई थी। नैक द्वारा ग्रेडेशन करवाया।प्रिंसिपल चेंबर,स्मार्ट कांफ्रेंस हॉल और स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण कराया।लैंग्वेज लैब को प्रतिष्ठित करवाया और एम. एस.कॉलेज के क्रीड़ा मैदान की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित भी किया। आज एमएस कॉलेज उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की वजह से चमक दमक रहा है। वे एक सकारात्मक प्रतिभा से आपूरित व्यक्तित्व के सख्त प्रशासक और अर्थशास्त्र विषय के निष्णात विद्वान थे। उक्त बातें शोक सभा में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार ने कही। शोक सभा के बाद दो मिनट का सामूहिक मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात कॉलेज को बंद कर दिया गया। शोक सभा में प्रो.एकबाल हुसैन, प्रो.मृगेंद्र कुमार, डा.विपुल वैभव, डा.रंजन कुमार, दिलीप सिंह,राजू सिंह सहित भारी संख्या में एन.सी.सी.कैडेट, छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी प्राचार्य अरुण कुमार ने दी है।