चंपारण की खबर ::
देशभर से अलग-अलग राज्यों के करीब 25000 से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
क्यूरियस जूनियर द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कोडिंग चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण जिले के लक्ष्मीपुर रक्सौल निवासी राजेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र सिद्धार्थ कुमार ने ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बता दें कि ऑनलाइन कोडिंग प्लेटफॉर्म क्यूरियस जूनियर ने बच्चों को बेहतर भविष्य देने तथा प्रोत्साहित करने के मकसद से बाल दिवस पर सबसे बड़ी ऑल इंडिया कोडिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया था। जिसमें देशभर से अलग-अलग राज्यों के करीब 25000 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। यह चैंपियनशिप देश के युवा प्रोग्रामर को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में सक्षम बनाती है। यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित हुआ। ग्रुप ए में कक्षा चौथी से आठवीं और ग्रुप बी में कक्षा नौवीं से 12 वीं के छात्रों को शामिल किया गया। इसमें प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पांच विजेताओं को 10,000 रुपए की शैक्षिक छात्रवृत्ति दी जानी है। वहीं सिद्धांत के सफल होने पर कई प्रबुद्ध एवं स्थानीय लोगों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।