Swaraj TV 24
Other

इंग्लैंड से कोरोना वायरस पहुंचा पूर्वी चंपारण के हीरापुर गांव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ब्रेकिंग चंपारण ::

भतीजा के शादी समारोह में शामिल होने आए थे लोग, पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
इंग्लैंड से पूर्वी चंपारण के हीरापुर गांव में कोरोना वायरस पहुंचने के बाद हीरापुर गांव सहित पूरे जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं जानकारी के बाद फिर से जिले के लोगों में भी खलबली मच गई है। बताया जाता है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय श्यामकरण शर्मा इंग्लैंड में रहते हैं तथा वहां रेस्टोरेंट चलाते हैं। वे अपने भतीजे के तिलक तथा शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंग्लैंड से हीरापुर गांव लौटे हैं। वे इंग्लैंड से 16 नवंबर को गांव पहुंचे। इस दौरान सर्दी जुकाम के साथ उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।

आरटीपीसीआर जांच में निकला कोरोनाः

बताया जाता है कि हीरापुर निवासी श्यामकरण शर्मा समारोह में शामिल होने के लिए 16 नवंबर को गांव पहुंचे। लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसी दिन परिजन उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखा तथा देखने के बाद आरटीपीसीआर जांच कराने को कहा। जब 17 नवंबर को आरटीपीसीआर का रिपोर्ट आया, तो वह पॉजिटिव आया तो पता चला कि उन्हें कोरोना की शिकायत है। इसके बाद तुरंत उन्हें चिकित्सकों ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां उनका पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

आज भतीजा का था तिलक समारोह, 21 को होगी शादीः

बताया जाता है कि आज भतीजा का तिलक समारोह है तथा 21 नवंबर को शादी है। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और श्यामकरण शर्मा इसके चलते इस समारोह में शामिल होने से वंचित हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के पहुंचने पर मचा गांव में हड़कंपः

बताया जाता है कि परिजन श्यामकरण शर्मा को दांत में दर्द होने की शिकायत बताकर मोतिहारी सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे। लेकिन आज शुक्रवार को जैसे हीं स्वास्थ्य विभागकी टीम सैंपल जांच करने के लिए गांव में पहुंची। गांव में हड़कंप मच गया तथा चारों ओर बात मिट्टी की तेल की तरह समूचे गांव में फैल गई।

Related posts

आरपीएफ ने पकड़ीदयाल के मझार गांव में की छापेमारी, रेल टिकट समेत एक गिरफ्तार

swarajtv24

पंडित मदन मोहन मालवीय प्रबंधन विज्ञान विभाग को सफल कार्यक्रम के लिए कुलपति ने दी बधाई

swarajtv24

चंपारण का धरोहर है मोतीझील, इसे हल हर हाल में सुरक्षित रखना जिलेवासियों का मुख्य उद्देश्य : डीएम

swarajtv24

Leave a Comment