Swaraj TV 24
Sitamarhi Newsपंचायत चुनाव

विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने,सुधार करने आदि को लेकर जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह।
विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने,सुधार करने आदि को लेकर जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऑडियो-वीडियो से युक्त प्रचार वाहन मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने,सुधार करने को लेकर गाँव-गाँव जकरबलोगो को जागरूक करेगी,साथ ही 21 नवम्बर को आयोजित विशेष अभियान दिवस को लेकर भी जानकारी देगी। गौरतलब हो की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में 21 नवम्बर रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के तहत सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है,साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आदि भी मतदान केंद्रों पर जाकर विशेष पुनरीक्षण कार्य का सतत मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है। कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में प्रविष्टि के लिए फॉर्म-6 में अपना आवेदन संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं। अपने बूथ पर बीएलओ को नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करने एवं एक हीं विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानांतरित करने हेतु क्रमशः प्रपत्र- 6, 7, 8 एवं 8क में आवेदन दे सकते है। जिलाधिकारी ने कहा है कि अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ पर करवाई की जाएगी। उन्होंने पिछले 7 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस के दिन अनुपस्थित बीएलओ की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि उनके विरुद्ध करवाई की जा सके। इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

शिवहर में प्रथम चरण के मतदान कल, तैयारी मुकम्मल

swarajtv24

शिवहरःपिपराही में 11 मुखिया में से 10 मुखिया ने गंवाई सीट

swarajtv24

जिला विधिज्ञ संघ की कार्यकारिणी समिति भंग, बजा चुनावी बिगुल

swarajtv24

Leave a Comment