चंपारण की खबर ::
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए गन्ना उद्योग मंत्री और जिले के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
बिहार भाजपा कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संजय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रत्येक जिला के कार्यसमिति सदस्य वर्चुअली जुड़े।
मोतिहारी संगठन जिला से गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार,हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान,जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना,पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं शिवा जी वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसके समर्थन में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने विस्तार से अपनी बातें रखीं। विभिन्न जिला के जिलाध्यक्षों ने राजनीतिक प्रस्ताव के समर्थन के साथ सुझाव और संशोधन भी प्रस्तुत किया।
संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने आवश्यक संगठनात्मक दिशा निर्देश देते हुए मार्गदर्शन किया। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने संगठन के वैचारिक पृष्ठभूमि के साथ वर्तमान के परिदृश्य पर प्रकाश डाला। वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजनीतिक प्रस्ताव के साथ सांगठनिक कार्य और उसके विस्तार पर अपनी बातें रखीं। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।