Swaraj TV 24
Sitamarhi Newsदुर्घटना

रीगा थाने के चंडिहा गांव में रसोई से लगी आग ,एक बच्चे की मौत

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह।

जिले के रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा गांव के एक घर में रसोई गैस से लगी आग, 8दिन का बच्चा झुलसने से मौत, एक अन्य जख्मी हो गया आग लगने की खबर मिलते ही आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर ही एक बच्चे की मौत।
सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीहा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में आग लग गई। और देखते देखते यह आग पूरे घर में फैल गया। जिससे एक 8 दिन का मासूम कि झुलसने से मौत हो गई। इसके अलावे एक अन्य युवक भी आग से जख्मी हो गया है। यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की है। जहां स्थानीय निवासी आमोद राय के घर में आग लगने से करीब 1.50लाख की अनाज और कपड़ा समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया है। हालांकि स्थानीय लोगो के सहयोग से सिलेंडर को निकाल कर पोखर में फेंक दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी सूझ बुझ से आग पर काबू पाया।

नगर निगम का हवाला देकर अधिकारी निकले।
घटना की सूचना स्थानीय सीओ को दी गई। और सीओ नगर निगम में स्थान को आने का हवाला देते हुए निकल गए। जिसके बाद कोई भी अधिकारी अबतक सूझ बूझ लेने नही आए है।

Related posts

सीतामढ़ी जिले की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,हत्थे चढ़े 12 डकैत

swarajtv24

10 से 12 दिसंबर तक सीतामढ़ी में आयोजित होगा राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैंपियनशीप।

swarajtv24

मोतिहारी में टेम्पो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी