चंपारण की खबर :::
शिक्षकों, छात्र छात्राओं को संविधान दिवस पर संविधान के प्रति निष्ठा की दिलाई गई शपथ
मोतिहारी / राजन द्विवेदी । आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों, छात्र छात्राओं को संविधान दिवस पर संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई। राजनीतिविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अमित कुमार ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान में सबके कल्याण की अवधारणा निहित है। बिना भेद भाव के इसमें सबों की अभिव्यक्ति को महत्व दिया गया है। हमें विद्वानों द्वारा बनाए गए इस संविधान का पालन करना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई गई। डा.मृगेंद्र कुमार ने कहा कि नशे से शरीर ही नहीं,आत्मा का भी नुकसान होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को बिहार सरकार के नशा मुक्ति अभियान से जुड़ कर सरकार द्वारा प्रेषित इस संदेश को जन जन तक पहुंचाना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन डा.अमित ने किया। मौके पर वृहत्तर संख्या में छात्र छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।प्रो. एमएन हक, प्रो.अमरजीत कुमार चौबे, डॉ.आर.आर.झा,श्रीमती विदुषी दीक्षित सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।यह जानकारी प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने यह जानकारी दी है।