Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

बंगाल का बड़ा शराब माफिया मुर्शीद आलम गिरफ्तार

स्वराज न्यूज/ पटना । बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के बड़े शराब माफिया मुर्शीद आलम को गिरफ्तार कर लिया। मुर्शीद आलम पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिला के करनदिग्घी थाना के दालकोला इलाके का रहने वाला है। मद्य निषेध इकाई और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है।
मुर्शीद आलम बंगाल से बिहार में शराब भेजने वाले सिंडिकेट का सबसे बड़ा तस्कर है। बिहार पुलिस उसके पीछे 2 साल से लगी थी। वह बंगाल से बिहार के कई जिलों में अंग्रेजी शराब के साथ नकली शराब और स्प्रिट की भी तस्करी करता था।
बता दें कि मुर्शीद आलम पर बिहार के पूर्णिया, अररिया, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, बांका, वैशाली एवं मोतिहारी जिले के डेढ़ दर्जन थानों में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।
बंगाल के साथ वह हरियाणा के शराब तस्करों के संपर्क में भी था और बंगाल के रास्ते भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार के जिलों में करता था।

Related posts

बिहार के दो भ्रष्ट अफसरों के ठिकानों पर EOU की छापेमारी

swarajtv24

पिस्टल के साथ तस्वीर वायरल करना पड़ा महंगा, एक गिरफ्तार – दूसरे की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी

swarajtv24

मोतिहारी के कल्याणपुर में बदमाशों ने चाकू मारकर बाइक छीना, भाग रहे दो बदमाशों की धुनाई कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

swarajtv24

Leave a Comment