Swaraj TV 24
Sitamarhi Newsक्राइमजुर्म

सीतामढ़ी:डुमरा के रीखौली में गूंगे की गोली मारकर हत्या

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह । जिले में इन दिनों अपराधिक वारदात लगातार हो रही है। अपराधी लगातार अपराधिक घटना को बर्दाश्त देने में जुटे।हैं इधर अपराधियों के द्वारा शुक्रवार को डुमरा थाना क्षेत्र के रीखौली गांव में एक गूंगे को गोली मार दी गई।
घटनास्थल पर ही युवक की मौत।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश राम सुबह में मंदिर पर घूमने गया था इसी दौरान मंदिर से लौटते वक्त पहले से घात लगाए अपराधियों ने कैलाश को गोली मार दी।जिससे घटनास्थल पर ही कैलाश की मौत हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।मामले को लेकर पूछे जाने पर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related posts

मौत के बाद भी RTI कार्यकर्ता को नहीं मिला इंसाफ तो बेटे ने लगायी आग और छत से कूदकर दे दी जान

swarajtv24

मोतिहारी के कोटवा में हथियार के बल पर कपड़ा व्यवसायी से बाइक लूट, एक बाइक की चोरी

swarajtv24

इंटरसिटी ट्रेन में लुटेरे की गोली से घायल छात्र की हुई मौत

swarajtv24

Leave a Comment