सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह । जिले में इन दिनों अपराधिक वारदात लगातार हो रही है। अपराधी लगातार अपराधिक घटना को बर्दाश्त देने में जुटे।हैं इधर अपराधियों के द्वारा शुक्रवार को डुमरा थाना क्षेत्र के रीखौली गांव में एक गूंगे को गोली मार दी गई।
घटनास्थल पर ही युवक की मौत।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैलाश राम सुबह में मंदिर पर घूमने गया था इसी दौरान मंदिर से लौटते वक्त पहले से घात लगाए अपराधियों ने कैलाश को गोली मार दी।जिससे घटनास्थल पर ही कैलाश की मौत हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।मामले को लेकर पूछे जाने पर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।