Swaraj TV 24
जुर्म

मोतिहारी में पुलिस वर्दी में घर मे घुसकर मोबाइल लुटा

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में पुलिस वर्दी में घर मे घुसकर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर नयागांव निवासी राजाबाबू कुमार ने स्थानिय थाना को आवेदन देते हुए बताया कि शनिवार की अहले सुबह स्कॉर्पियो पर सवार होकर तीन लोग दरवाजे पर पहुँच गए। बंद दरवाजा को खुलवाने के लिए अपराधियो के द्वारा दरवाजा खोलने के लिए दरवाजा खटखटाया गया। गृहस्वामी के द्वारा पूछने पर अपराधियो के द्वारा अपने आप को पुलिस बताते हुए घर मे शराब होने की सूचना पर छापेमारी करने की बात कही गई। गृह स्वामी के द्वारा दरवाजा खोलने पर पुलिस के वर्दी में तीनों अपराधी घर मे घुसकर गृह स्वामी के हाथ से करीब 16 हजार का मोबाइल छीन लिया गया। गृह स्वामी के द्वारा विरोध करने पर एक अपराधी के द्वारा चाकू निकाल लिया गया। जब विरोध में हल्ला किया गया तो तीनों अपराधी स्कोर्पियो में सवार होकर भाग निकले। घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जाँच की जा रही है।

Related posts

मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीने 169700 लाख रुपये

swarajtv24

मोतिहारी में बम ब्लास्ट, एक के बाद एक घर में हुआ दो बम धमाका, 5 जिंदा बम और दो कारतूस बरामद

swarajtv24

बेतिया :: डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के आवास पर पथराव, संजय जायसवाल के घर पर भी हमला

swarajtv24

Leave a Comment