स्वराज न्यूज। पटना से सटे बिहटा से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार, यहां पर सरिया फैक्ट्री के भट्ठी में ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की खबर है। वहीं, इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।जानकारी के अनुसार, बिहटा के महादेव फुलवारी स्थित बाल मुकुंद छड़ फैक्ट्री की भट्ठी में हुए विस्फोट की वजह लीकेज होना बताया जा रहा है। हालांकि फैक्ट्री के कर्मियों एवं अधिकारियों के तरफ से अभी तक कोई इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के इलाके में काफी आवाज आई थी।घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।