Swaraj TV 24
दुर्घटना

बिहटा के छड़ फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में कई मजदूर झुलसे

स्वराज न्यूज। पटना से सटे बिहटा से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार, यहां पर सरिया फैक्ट्री के भट्ठी में ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की खबर है। वहीं, इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।जानकारी के अनुसार, बिहटा के महादेव फुलवारी स्थित बाल मुकुंद छड़ फैक्ट्री की भट्ठी में हुए विस्फोट की वजह लीकेज होना बताया जा रहा है। हालांकि फैक्ट्री के कर्मियों एवं अधिकारियों के तरफ से अभी तक कोई इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के इलाके में काफी आवाज आई थी।घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

मोतिहारी :: गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मचा कोहराम 

swarajtv24

सीतामढ़ी :नगर थाने के बरियारपुर में एनएच 77पर बस ने ई रिक्सा में मारी टक्कर,एक की मौत, छह जख्मी

swarajtv24

सीतामढ़ीःबेला के मुजौलिया गांव में बम विस्फोट, तीन मासूम जख्मी

swarajtv24

Leave a Comment

मोतिहारी