युवा उत्सव में 15 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।
जिला स्तर पर चुने गए युवा राज्य स्तर पर अपने कला का प्रदर्शन करेंगे।
शिवहर/ नवीन पांडेय।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर 15 से 35 वर्ष तक के युवा को अपने कला प्रदर्शन को निखारने के लिए युवा उत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसमें समूह गान, चित्रकला, हारमोनियम वादन, लघु नाटक सहित नौ प्रकार के विद्याओं का आयोजन होना है। जिले के सभी प्रखंड स्तर पर 27 एवं 28 दिसंबर को होगा। उसमें चयनित युवा को जिला स्तरीय 31 दिसंबर को शहर स्थित गांधी भवन में कार्यक्रम होगा। जिसमें जिला स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चुने गए युवकों राज्य स्तर पर अपना कला का प्रदर्शन करेंगे उक्त जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला सांस्कृतिक के नोडल पदाधिकारी रजनीकांत ओझा ने देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को अपना अपना आई कार्ड साथ लाना होगा। विशेष जानकारी के लिए अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी युवा संपर्क कर अपना निबंधन करा सकते हैं। जो युवा पूर्व में निबंधन करा लेगा वहीं प्रतिभागी विधाएं में भाग ले सकता है।