स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में राजव्यापी चक्का जाम मोतिहारी के एनएच 28 हुंडई के सामने किया गया। जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि एमएसपी कानून की गारंटी, खाद बीज की पर्याप्त आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने एवं वार्ड सचिव को नौकरी को स्थाई करने की मांग को लेकर 11.30बजे दिन से चक्का जाम किया गया।उन्होंने कहा कि सरकार इन मांगों को पूरा करें अन्यथा पूरे बिहार में हर प्रखंड से लेकर जिला तक इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी । मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव युवा शक्ति मणि भूषण राय, राम इकबाल प्रसाद कुशवाहा, मुशरफ खान, अभिषेक कुमार, नितेश कुमार, अभिषेक चौधरी, सोनू चौधरी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।