चंपारण की खबर ::
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
अनुज कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज मेहसी के राजकीय तिरहुत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में स्टूडेंट्स बसवरिया फुटबॉल क्लब बेतिया और स्पोर्ट क्लब मोतिहारी के बीच खेला गया। जिसमें ट्राई ब्रेकर में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने बेतिया के टीम को 4 -2 से हरा दिया कर खिताबी मौक़ाबला अपने नाम किया। खेल का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव , एमएलसी बब्लू गुप्ता, इं अरविंद कुमार गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद अफजल अली अंसारी, डॉ एन रहमान,अजय सिंह,खेल शिक्षक रामप्रवेश यादव, सत्यदेव राय आर्य,अली इमाम क़ुरैशी, टीपू सुल्तान ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। खेल के अंतिम समय तक कोई भी टीम गोल नही कर सकी। कमिटी द्वारा अतिरिक्त 05 मिनट के दिये गए समय मे भी किसी टीम द्वारा गोल नही हुआ। कमिटी द्वारा ट्राइ ब्रेकड़ का निर्णय हुआ जिसमें मोतिहारी की टीम बेतिया को 4-2 से हरा कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। आज के मैच का रेफरी अजीत कुमार,एकरार अहमद,अलीमुद्दीन अहमद व रविरंजन गुप्ता थे। वही कमेंटरी गोविंद चौरसिया ने किया। विजेता टीम मोतिहारी को स्थानीय विधायक ने शील्ड प्रदान किया तो उप विजेता टीम बेतिया को एमएलसी बबलू गुप्ता ने शील्ड दिया, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोतिहारी टीम के गोल कीपर अयान को, बेस्ट 22 का पुरस्कार भी अयान को, बेस्ट स्टाइल प्लेयर का पुरस्कार बेतिया के खिलाड़ी मनीष कुमार को व वेस्ट ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार मोतिहारी के अलीशाद को दिया गया। इस दौरान कमिटी ने विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव से खेल मैदान बनवाने की मांग रखी तो विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस खेल मैदान को स्टेडियम के रूप दूंगा,वहीएमएलसी बब्लू गुप्ता ने खेल मैदान के मिट्टी करण को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर परतापुर मुखिया राकेश पाठक,सुदिष्ट नारायण ठाकुर,धर्मेंद्र यादव, तहसीन खान, कसमुद्दीन,विभूति दुवे,रत्नेश सिंह, महादेव कुशवाहा, शैलेश दुबे, विनोद दुबे सहित अनेक गण्यमान्य लोग के साथ भारी संख्या में दर्शक थे।