सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। शहर के शिप्रा गार्डन इलाके में गणेश पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को डाक्टर की बहू की गोली मार हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप नवविवाहिता के देवर पर ही लगा है। पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शिवहर जिले के पुरनहिया में सरकारी डाक्टर अनिल सिंह के पुत्र ने अपनी भाभी को नशे की हालत में गोली मार दी है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। मृतका रीगा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव की रहनेवाली थी और उसके माता-पिता शहर के प्रतापनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं। जबकि, डाक्टर का परिवार यहां अपने मकान में रहता है, जहां उनका क्लीनिक भी है।
बताते चले कि डॉक्टर अनिल सिंह के छोटे पुत्र आशू कुमार ने अपने बड़े भाई बिल्लू कुमार की पत्नी को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि चिकित्सक अनिल कुमार सिंह के पुत्र आशु सिंह कई तरह के नशे का शौकीन है। स्थानीय लोगों ने हत्यारे देवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।हत्यारे देवर आशु सिंह ने चिकित्सक के नर्सिंग होम वाले आवास में गोली मारी है। मृतका के पास 5 साल का मासूम पुत्र है ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने आशु को पकड़कर मेहसौल ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जुटी हुई हैं।डॉ.अनिल सिंह मूलतः शिवहर जिले के पुरनहिया थाने के बराही जगदीश के रहनेवाले है।उनका काफी संपन्न किसान परिवार है।