Swaraj TV 24
Other

मोतिहारी के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। मोतिहारी के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक की है। फिलहाल वे उत्तरप्रदेश में संगठन प्रभारी के रूप में चुनावी दौरे पर हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोविड टेस्ट करवाई है। रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इसलिए स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरुआती हैं, इसलिए स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी जांच अवश्य करवा लें। बता दें कि जिले में कोरोना का व्यापक असर देखा जा रहा है। सोमवार को जिले में एक दिन में सौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पूरे जिले में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। जिले में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या पौने तीन सौ से उपर हो गई है। लगभग बीस लोग गंभीर स्थिति के कारण सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।

Related posts

भाजपा ने महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर बगहा में पीएम मोदी का मनाया गया जन्मदिन

swarajtv24

जिले के तीन इंस्पेक्टर व 14 सब इंस्पेक्टर का हुआ ताबादला

swarajtv24

पूजा विशेष : तीसरे दिन चंद्रघण्टा पूजन

swarajtv24

Leave a Comment