स्वराज न्यूज/दिल्ली। राेहिणी स्थित बीएसएफ की बटालियन के जवान अपने एक साथी को इलाज के लिए एंबुलेंस से मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) लेकर आ रहे थे। जैसे ही वे शास्त्री पार्क के पास पहुंचे, एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि तीन जवान घायल हो गए।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली निवासी एएसआइ यशवीर मलिक और बिहार के हाजीपुर निवासी हेड कांस्टेबल मनोज पासवान के रूप में हुई है। घायल जवानों अरुण कुमार, केएस गुप्त व प्रवीण को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी मिल गई। बताया जा रहा है कि
मनोज पासवान, गांव-सुनारी, तहसील-जगन्नाथ धाम, जिला-हाजीपुर का इहबास में इलाज चल रहा था। एंबुलेंस से मनोज को ही लाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजन को सौंप दिया है।
पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस के सामने एक व्यक्ति आ गया था, उसे बचाने के लिए चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मृत दोनों जवान रोहिणी सेक्टर-26 में बीएसएफ की 165 बटालियन में तैनात थे।
previous post