चंपारण की खबर ::
डीएम एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ बलुआ चौक के अतिक्रमण मुक्त स्थलों का लिया जायजा
मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी ।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आज शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की सफलता का जायजा लिया। इस क्रम में दोनों अधिकारियों ने बलुआ चौक पर पहुंच कर अतिक्रमण मुक्त स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि मोतिहारी शहर में पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया है। उन क्षेत्रों में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मोतिहारी के नेतृत्व में मोतिहारी शहर में कार्य योजना के अनुसार अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उन व्यक्तियों का वीडियोग्राफी कराते हुए उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सौरभ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।