शराब कारोबारियों एवं शराबीयों पर कार्रवाई जारी रहेगी
पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब भी बरामद
शिवहर/नवीन पांडेय।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर जिले के सभी थानों में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। उन लोगों के पास से क 80.6 लीटर देसी शराब भी बरामद हुआ है।जब कि जिले में 25 वाहनों से 12, 500 का जुर्माना वसूल किया गया है।वहीं मास्क चेकिंग के दौरान 27 लोगों से 2350 फाइन काटा गया है। एवं तीन बालू लदा ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया ।
कांडों के फरार अपराधियों /वारंटीयो की गिरफ्तारी /अग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।