Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

बाँका के मिर्जापुर में पुलिस पर हमला, डीएसपो घायल, पांच गिरफ्तार

स्वराज न्यूज/बाँका। जिले के रजौन और बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास अवैध बालू ले जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बालू कारोबारियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव को सिर में चोट लगी है । मौके से मिर्जापुर निवासी प्रीतम यादव सहित पांच बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। प्रीतम पर खनन निरीक्षक पर मारपीट ,हत्या सहित पांच मामले दर्ज हैं। घटना के बाद बाराहाट, रजौन और नवादा थाने की पुलिस पहुंच गई है। सूचना मिली है कि अवैध बालू की बड़ी खेप जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने एकाएक छापामारी की। इससे बौखलाए बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। साथ ही पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे । इसी क्रम में डीएसपी को चोट लगी है ।घटना के बाद पांच बदमाश को पकड़ लिया गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी इसी मोड़ पर खनन निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह के साथ बालू तस्करों ने मारपीट की थी। जिसमें खनन निरीक्षक बुरी तरह से जख्मी हुए थे।
रजौन और अमरपुर का इलाका अवैध बालू खनन का बड़ा क्षेत्र है। इस क्षेत्र में कई बार पुलिस टीम पर हमला हुआ है। अमरपुर क्षेत्र में दो साल पूर्व बालू तस्करों ने डीएसपी को मारपीट कर घायल किया था। विरोध में गोलियां चली थी। जिसमे ट्रक चालक फंटूश यादव की मौत हो गई थी।

Related posts

बोकारो से जमुई के रास्ते वारसलीगंज ले जाई जा रही 772 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

swarajtv24

swarajtv24

बिहटा के ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयर हाउस में हथियार के बल पर लाखों की लूट

swarajtv24

Leave a Comment