स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले की मलाही पुलिस ने एक मृत महिला को पश्चिम चंपारण के चनपटिया से जिंदा बरामद किया है।थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि गत नौ दिसम्बर को थाना क्षेत्र के मिश्र टोला निवासी राकेश मिश्रा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री प्रियंका(काल्पनिक नाम) (20 वर्ष) की शादी इसी थानाक्षेत्र के बाबू टोला निवासी रमेश मिश्र के यहां हुई थी।वे और उनके परिजनो ने मिलकर उनकी पुत्री की मारपीट कर हत्या कर दिये और साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव गायब कर दिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकाला।तकनीकी ढंग से अनुसंधान के बाद महिला को पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव से मुकेश सिंह के घर से बरामद कर लिया।वही मुकेश सिंह पुलिस को देख फरार हो गया।पुलिस बरामद महिला का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान व मेडिकल जांच की कार्रवाई में जुटी है।