मानक अनुरुप कार्य नहीं, बीडीओ ने कहा जाँच कर कार्रवाई
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चंपारण जिला के चनपटिया प्रखण्ड के दक्षिणी घोघा पंचायत अंतर्गत मलाही टोला वार्ड संख्या 01 में सार्वजनिक शौचालय निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। निर्माण स्थल पर कार्य संबंधित किसी तरह का बोर्ड भी नही लगाया गया है। लोकल बालू व घटिया किस्म के ईंट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने निदेश की अवमानना करते हुए, निर्माण कार्य में नियम व प्राक्कलन की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने ढंग से निर्माण कराया जा रहा है। शौचालय मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है। करीब 3 लाख की लागत से बनने वाले इस सार्वजनिक शौचालय से सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने वाला है। परंतु जब शौचालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नही होगा तो यह कितने दिन तक चलेगा यह विचारणीय है। इस सम्बंध में बीडीओ मनोरंजन पांडेय ने बताया कि कार्य के गुणवत्ता में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। जिला पदाधिकारी के निर्देश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जायेगी।