चंपारण की खबर ::
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार की अध्यक्षता में 9 वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल
के तत्वधान में एनडीआरएफ के द्वारा गांधी संग्रहालय,, मोतिहारी में भूकंप और भगदड़ सुरक्षा पर आधारित मॉक ड्रील के संदर्भ में टेबल टॉप एक्सरसाइज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बताया कि 9 बटालियन एनडीआरएफ के द्वारा गांधी संग्रहालय में स्कूली छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, एनवाईकेएस और पर्यटकों को सुरक्षा प्रोग्राम के तहत भूकंप तथा भगदड़ पर आधारित मॉक अभ्यास के लिए टेबल टॉप एक्सरसाइज हुआ। जिसमें
भूकंप आने पर किस प्रकार सुरक्षात्मक सावधानी बरतनी चाहिए तथा आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन समिति के अन्तर्गत गठित रेस्पांस टीमों के जिम्मेवारी एवं कार्यों पर चर्चा एवं वृहद बातचीत की। कार्यक्रम में पर एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट अवनीश कुमार शाही, होमगार्ड जिला कमांडेंट अशोक कुमार प्रसाद, एनवाईकेएस के सौरभ कुमार व अन्य लोगों ने भाग लिया। सहायक कमांडेंट अवनीश कुमार शाही ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिहार और झारखंड राज्य में चार ऐतिहासिक जगह में एक गांधी मेमोरियल मोतिहारी में मॉक ड्रिल होना सुनिश्चित हुआ है। सर्वप्रथम डेमो के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल, पूर्व चिकित्सा के विभिन्न पहलूओं के बारे में बताया जाएगा। इनके साथ निरीक्षक विश्वराजीव और इनकी टीम हिस्सा लेगी।