Swaraj TV 24
क्राइमजुर्म

मोतिहारी के चिरैया में शिक्षक की गोली मारकर हत्या

आक्रोशित लोगों ने ढ़ाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग को किया जाम

स्वराज न्यूज/मोतिहारी। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला चौक के समीप शुक्रवार को हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक राम विनय सहनी को गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल श्री सहनी को इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक राम विनय सहनी लालबेगिया गांव निवासी हरि शंकर सहनी का पुत्र बताया जाता है।घटना के विरोध में लालबेगिया गांव के लोगों ने मोतिहारी-ढाका पथ को जाम कर दिया । पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है। जानकारी के अनुसार श्री सहनी आज सुबह अपने घर लालबेगिया से निकल कर नयका टोला स्थित चाय नाश्ता के लिए आए थे। दुकान से नाश्ता करने के बाद बाहर बेसिन में हाथ धो रहे थे, इसी क्रम में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। राम विनय सहनी कुंडवा चैनपुर स्थित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। घटना के विरोध में सड़क जाम करने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित लोग घटनास्थल पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर चिरैया शिकारगंज और मुफस्सिल थाना की पुलिस कैम्प कर रही है।

Related posts

मोतिहारी में पुलिस वर्दी में घर मे घुसकर मोबाइल लुटा

swarajtv24

समस्तीपुर में कार ने भीड़ को रौंदा, एक छात्रा की मौके पर मौत, कई घायल

swarajtv24

किशोरी से दुष्कर्म, दुष्कर्मियों ने मृत समझ धान के खेत मे फेंका

swarajtv24

Leave a Comment