एंबुलेंस के अभाव में सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में 1 घंटे तक तड़पते रहे मरीज
शिवहर /नवीन पांडेय।
शिवहर जिले के पिपराही ब्लॉक के पास ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक बिजली मिस्त्री करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गए । जिन्हें लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मरीजों का प्रथम उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया । जख्मी बिजली मिस्त्री पिपराही प्रखंड क्षेत्र के बसहिया शेख निवासी सत्यनारायण साह का पुत्र रामप्रवेश साह है। उक्त जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया तथा उसका हाथ बुरी तरीके से जल गया है। हमें घटना की सूचना मिलते हैं सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में खुद पहुंचकर इलाज कर रहे डॉक्टरों से जानकारी ली। मुजफ्फरपुर रेफर होने के दौरान सदर अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने के कारण घंटों मरीज तड़पता रहा और डीपीएम से कई बार बात भी की, लेकिन घंटों एंबुलेंस नहीं मिल सका। उसके बाद प्राइवेट एंबुलेंस से उसे मुजफ्फरपुर भेजा गया। मरीज की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। कहा कि बिजली मिस्त्री विद्युत परिवार का अंग है , हम उसका इलाज करा रहे हैं। मरीज के साथ में एसडीओ और जेई मुजफ्फरपुर में मौजूद हैं । जब तक वह ठीक नहीं हो जाता है तब तक उसके इलाज का सारा खर्च हम लोग अपने से करेंगे। इस घटना में बिजली ऑपरेटर की गलती जांच के बाद पाई जाएगी तो उस पर करवाई होना तय है।