Swaraj TV 24
विशेषशिवहर

शिवहर में 01 अप्रैल से 07 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

शिवहर /नवीन पांडेय।

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के विद्युत शक्ति उपकेंद्र केंद्र शिवहर से निकलने वाले पिपरही फिडर के उपभोक्ताओं के लिए बहुत राहत भरी खबर है। अब पिपराही के उपभोक्ताओं को लाइन ट्रिपिंग के समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। राजस्व संग्रहण में जिस तरह उपभोक्ताओं के द्वारा बढ़ चढ़ के भाग लिए हैं। उसके परिपेक्ष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना के लिए बिजली विभाग कमर कस ली है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता है उपभोक्ताओं को बिजली ससमय मिले। वोल्टेज सहित किसी भी प्रकार की समस्या बिजली उपभोक्ताओं को ना हो इसका ख्याल विद्युत विभाग रखती है।
बहुत दिनों से यह शिकायत आ रही थी कि पिपराही फीडर का तार हमेसा टूट जाता था। कहीं न कहीं कोई खराबी आ जाती थी जिसके समस्या के समाधान का पूरा योजना तैयार कर संबंधित एजेंसी को आवंटित कर दिया गया है । जल्द ही इस समस्या से निदान मिल जाएगा। बता दें कि कल
01 अप्रैल आगामी 7 अप्रैल 22 के सुबह तक 6 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति परसौनी बैज, कमरौली, हरकरवा, देकुली धरमपुर, हरिहरपुर,धनकौल,मीनापुर बलहा,कुम्मा, नारायणपुर, छतौना, विष्णुपुरर बिन्धी,पकड़ी आदि गाँव मे आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बंद समय में तार बदलने का काम होगा।

Related posts

सोशल मीडिया के हर एक यूजर को ‘आवारा मीडिया’ पढ़ना चाहिए : शिक्षा मंत्री

swarajtv24

विविधता में एकता दर्शाता है “होली”, होता है आत्मीय मिलन : रेखा कुमारी

swarajtv24

शिवहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पौत्र को अपराधियों ने मारी गोली

swarajtv24

Leave a Comment