जोगसर पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने की बम की जांच
स्वराज न्यूज/भागलपुर। शहर के जोगसर थानाक्षेत्र के बूढ़ानाथ चौक स्थित टाइगर मार्केट में बम मिलने से सोमवार को अफरातफरी मच गई। भयभीत लोग इधर से उधर भागने लगे। इस बीच बम बरामद होने की सूचना लोगों ने जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी को दिया। कुछ देर में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच बाद बम निरोधी दस्ते को मौके पर बुलाने के लिए फोन कर बम बरामदगी की जानकारी एसएसपी बाबू राम को दी। एसएसपी भी मौके पर पहुंच बम बरामदगी वाले स्थल का मुआयना किया। सुरक्षा दृष्टिकोण से वहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बरामद बम को लेकर जोगसर पुलिस बम होने पर संदेह व्यक्त किया है। बम निरोधी दस्ते के पहुंचने पर उसकी जांच बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद वस्तु बम है या नहीं।
बताया जाता है कि सोनू पांडेय के दो मंजिले टाइगर मार्केट के ऊपरी तल पर विवाह भवन और निचले तल में दुकानें हैं। उन्हीं दुकानों में एक रवि सिन्हा की दुकान है जिसके बंद रहते हुए किसी ने शटर के बाहर बम नुमा वस्तु रख दिया था। स्थानीय लोग बम रखने की घटना को किसी स्थानीय अपराधी गिरोह की करतूत मानते हैं। इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि बम रखने का मतलब पूर्व के किसी रंजिश या रंगदारी की घटना से ताल्लुक रखता है।