स्वराज न्यूज/लखीसराय। शहर के एक परीक्षा केंद्र पर आज बीपीएससी की परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी की अचानक मौत हो गई है। बताया जा रहा है आर लाल कालेज केंद्र पर परीक्षा केंद्र के अंदर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक उत्तरप्रदेश के ओबरा सेक्टर 8 परसाई, सोनभद्र निवासी कुशेश्वर सिंह का पुत्र बनारसी सिंह बताया जाता है। परीक्षार्थी की मौत की सूचना पर हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी समेत कई आला अधिकारी आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे व चिकिस्तक से मृत युवक की पूरी जानकारी ली। हादसे की सूचना प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को दे दी गई है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।