मोतिहारी / राजन द्विवेदी।पूर्वी चंपारण में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ताजा घटना में जिला मुख्यालय के रघुनाथपुर ओपी की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को एक लोडेड देसी कट्टा और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भवानी चौक से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर ओपी पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बाइक से तीन संदिग्ध युवक घुम रहे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में दिखाई दे रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख तीनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर एक के पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद हुआ। जबकि दूसरे युवक के पॉकेट से पुलिस ने दो कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों में एक रवि कुमार और दूसरा अखिलेश कुमार सहनी है। जबकि फरार अपराधी की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया फतेह टोला के रहने वाले जाहिद अली के रुप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि जाहिद के पास पिस्तौल था। जिसे लेकर वह भाग गया। पुलिस ने अपराधियों की बाइक जब्त कर ली है। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने अपने खुद के के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।